विज्ञापन

तालाबों का जल सूखा, नहरों में पानी न होने के कारण किसानों के अलावा पशु पक्षी भी परेशान

मेवात के पुन्हाना क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं होने से किसान फसल की सिंचाई के लिए परेशान हैं।

पुन्हाना(सद्दाम हुसैन): मेवात के पुन्हाना क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं होने से किसान फसल की सिंचाई के लिए परेशान हैं। जवार, बाजरा, नरमा व अन्य फसलों का बुआई का टाइम है ऐसे में नहरे सूखी हुई है जिससे किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। किसानों को पंपिंग सेट से सिंचाई करनी पड़ रही है। जबकि, क्षेत्र में काफी नहरें हैं। कुछ नहरें झाड़ियों से पट गई हैं। कई नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है।

किसान नेता रशीद एडवोकेट, वसीम टुंडलाका, मुबारिक सरपंच, आजम, तोसिफ आदि ने कहा कि इस समय नहरों में पानी की जरूरत है। लोगों को तरह-तरह की फसल उगानी है जिसके लिए पानी की जरूरत है लेकिन इस समय नहरों का सुख जाना किसानों की चिंता का सबब बना हुआ है। लोगों ने बताया की नहरों में पानी नहीं है जिले में बने तालाब भी सूखे हुए हैं । मेवात में सेंकडो तालाब बने हुए हैं लेकिन अधिकतर सभी तालाब सूखे हुए हैं।

तालाब व नहरों में पानी न होने के कारण पशु पक्षी भी परेशान है पशु पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में पानी की अधिक आवश्यकता होती है लेकिन पशु पक्षीयों के लिए पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। नहरों व तालाबों में पानी नहीं होने से लोग स्थानीय नेताओं व भाजपा सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि नहरों में जल्द से जल्द पानी छोड़ा जाए ताकि किसानों को परेशानी से छुटकारा मिल सके और पशु पक्षियों के लिए भी पीने का पानी उपलब्ध हो सके।

Latest News