चंडीगढ़: स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने मंगलवार कहा कि आठ साल बाद गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को याद तो आया कि दक्षिणी हरियाणा के विकास कार्य अटके पड़े हैं और इन्हें जल्दी से पूरा करने की जरुरत है। विद्रोही ने यहां जारी बयान में श्री सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार तथा अहीरवाल से चुने गये अन्य भाजपा जनप्रतिनिधियों से सवाल किया कि वे बताये कि विगत आठ सालों से विकास कार्य आधे-अधूरे क्यों पड़े है। इस क्षेत्र की विकास परियोजनाएं पूरी नहीं होने के कारण क्या हैं और इसके लिए जवाबदेह कौन है। इन विकास कार्यों के लिए भाजपा-खट्टर सरकार बजट राशि क्यों नहीं दे रही है।
उन्होंने भाजपा जनप्रतिनिधियों से पूछा कि वे मीडिया में मगरमच्छ के आंसू बहाकर सूखी चिंता जताने की बजाय विकास कार्यों के लिए बजट राशि जारी करने हेतु मुख्यमंत्री पर दबाव क्यों नहीं डालते। उन्होंने सवाल किया कि रेवाड़ी और गुरुग्राम में बिगडी कानून व्यवस्था को सुधारने भाजपा के निर्वाचित सांसद एचं विधायक आवाज क्यों नहीं उठाते। रेवाड़ी में ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े 30 लाख रुपये के जेवर और 75 हजार नकद लूटने वालों को पकड़ना तो दूर, अभी तक उसकी पहचान भी नहीं की जा सकी है।