विज्ञापन

लूट की नीयत से दो बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर किया लहूलुहान

पलवल में दो बदमाशों ने एटीएम से पैसे निकालते समय लूट की नीयत से एक व्यापारी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान व्यापारी को बचाने आए व्यक्ति पर भी आरोपियों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। वहीं शोर सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते.

पलवल में दो बदमाशों ने एटीएम से पैसे निकालते समय लूट की नीयत से एक व्यापारी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान व्यापारी को बचाने आए व्यक्ति पर भी आरोपियों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। वहीं शोर सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल बृजेश को उपचार के लिए तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था। इस दौरान लूट के इरादे से गांव बढराम निवासी सोनू और कृष्णा ने उस पर हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कृष्णा की तलाश जारी है।

Latest News