Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनीपत में ट्रेन के आगे रेलवे लाइन पर गर्दन रखकर महिला ने की आत्महत्या

अंबाला दिल्ली रेल मार्ग पर सोनीपत स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पानीपत की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन के आगे रेलवे लाइन पर महिला ने गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया है। पुलिस से मृतका के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अल सुबह पानीपत से दिल्ली की तरफ जाने वाली पैसेंजर गाड़ी के सामने प्लेटफार्म नंबर-1 पर प्याऊ के सामने एक महिला ने अचानक अपनी गर्दन रेलवे लाइन पर रख दी। ट्रेन के नीचे आने से महिला के धड़ से गर्दन अलग हो गई। जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी महिला ने ट्रेन के आगे लाइन पर गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के क्षेत्र में महिला की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। शिनाख्त के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जल्द परिजनों का पता लगाकर उनके बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version