विज्ञापन

महिला को पहली मंजिल से नीचे फेंका, मौके पर बताया आरोपी का नाम, मामला दर्ज

महिला को पहली मंजिल से नीचे फेंका,मौके पर बताया आरोपी का नाम,फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत: गांव बढ़मलिक में किराये पर रहने वाली महिला की पहली मंजिल से नीचे फेंक कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने मरने से पहले एक युवक पर नीचे फेंकने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से बिहार के असमत ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह एक साल से बढ़मलिक की सहारा कॉलोनी में प्रमोद के मकान में किराये पर रहते हैं….

उनका कमरा मकान की तीसरी मंजिल पर है… उन्हें शोर सुनाई दिया। वह बाहर आए तो नीचे गली में भीड़ लगी थी /नीचे आकर देखा तो बिल्डिंग की पहली मंजिल में में रहने वाली राजस्थान की पूनम जमीन पर पड़ी थी। उसके दोनों पैर टूटे हुए थे। पूनम ने बताया कि उसे चंदन चौरसिया ने छत से धक्का दिया है। पूनम के घटना की जानकारी देने के दौरान उन्होंने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली।

वहीं, मामले की शिकायत डायल-112 पर दी। पूनम को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने असमत के बयान पर चंदन चौरसिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का परिचित था। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस जांच में पता लगा कि महिला का पति राजस्थान में रहता है। महिला कमरे में बेटे के साथ रहती थी। पुलिस का कहना है कि पता चला है कि जिस युवक पर आरोप है, वह महिला का परिचित था।

Latest News