विज्ञापन

Gurugram में नाबालिग लड़की को लेकर युवक फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

आरोपी ने परिवार को दी थी धमकी, 12वीं की छात्रा है लड़की

गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले के सोहना इलाके के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने पहले भी लड़की के परिवार को धमकी दी थी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता के परिवार ने बताया कि उनकी नाबालिग लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती है। सोहना निवासी आरोपी दीपक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। लड़की ने कई बार इसकी शिकायत उनसे की। जिसको लेकर उन्होंने दीपक को ऐसा करने से मना किया। लेकिन दीपक ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वह वहां से उनकी लड़की को लेकर भाग जाएगा।

इसके बाद जब नाबालिग लड़की सोहना चली गई। लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। दीपक भी सोहना से लापता है। परिवार ने आरोप लगाया है कि दीपक उनकी नाबालिग बेटी को जबरन बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

इस मामले की जानकारी देते हुए सोहना थाना प्रभारी कर्मजीत ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही नाबालिग की तलाश की जा रही है।

Latest News