हरियाणा के रोहतक में रात में शामिल हुए युवकों पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में एक की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मामला किलोई गांव का है, जहां शादी समारोह के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान झज्जर के गांव डीघल निवासी मंजीत के रूप में हुई है। मंजीत फाइनेंसर की नौकरी करता था। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भी रह चुका था। मौके पर अन्य मंदीप नमक युवक को भी गोली लगी है। जो अस्पताल में उपचाराधीन है।
मंदीप ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि शादी समारोह के दौरान वह दोनों मैरिज पैलेस के बाहर थे। इसी बीच काली स्कॉर्पियो वहां आई, इसमें से हथियारबंद बदमाश बाहर निकले और फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने करीब दर्जन भर फायर किए। जिसमें से 7–8 गोलियां मंजीत को लग गई। वहीं मंदीप भी एक गोली लगने से जमीन पर गिर पड़ा।
माइक पर मौजूद मंजीत के भाई मुकेश ने बताया कि हमले के दौरान वह भी मौके पर मौजूद था। हमलावरों ने स्कॉर्पियो से उतरते ही हमला करना शुरू कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता। हमलावर अपना काम कर चुके थे। हालांकि मुकेश ने स्कॉर्पियो का पीछा किया लेकिन वह भाग निकले। इस बीच मुकेश ने अपनी सुरक्षा के लिए हमलावरों कर अपनी लाइसेंस लिए हुए हथियार से हमला किया। लेकिन हमलावर तब तक भाग चुके थे।
जिसके बाद पैलेस के सभी लोग बाहर आ गए। आनन– फानन में घायलों को लेकर पीजीआई पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं मंदीप का इलाज चल रहा है। मुकेश ने बताया कि वह अपने चाचा के लड़के की शादी में सम्मिलित हुआ थे।
मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है। परिजनों ने अभी तक किसी से कोई रंजिश होने का दावा नहीं किया हैं। गिरफ्तारी के लिए करवाई की जा रही है।
हालांकि परिजनों ने शनिवार को रोहतक–झज्जर रोड पर 2 घंटों के लिए ट्रैफिक जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझने में सफल हुआ। परिजनों ने अल्टीमेटम दिया है कि 2 दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा वे दुबारा जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने भी परिजनों को कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।