हरियाणा के यमुनानगर में सड़क हादसे के दौरान घर जाते समय एक युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान बाइक ओर तेज रफ्तार डंपर के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार युवक ओर उसकी बहन हादसे का शिकार हो गए। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि युवक की बहन हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।
युवक की पहचान यमुनानगर में गांधीनगर स्थित शिव कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। घायल युवती की पहचान रवि के पड़ोस में रह रही सुजाता के रूप में हुई है। दोनों ही ड्यूटी के बाद घर आ रहे थे कि रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।
हादसा दामला टोल टैक्स के नजदीक रतनगढ़ के पास का है। जहां से गुजरते हुए रवि और उसकी बहन सुजाता तो तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम दे डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने पहुंचकर डायल 112 पर सूचना दी। राहगीरों ने ही सुजाता की निकटम निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच–पड़ताल करनी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।