हरियाणा के सोनीपत में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था। जिसे पुलिस ने आत्महत्या बताया हुए कार्रवाई की थी। जबकि पिता का कहना था कि ये आत्महत्या नहीं है, किसी ने उसकी हत्या की है। युवक के साथ लूटपाट भी हुई है। जिस बात को पुलिस ने दरकिनार करते हुए, आत्महत्या के तहत कार्रवाई की थी।
28 जुलाई 2021 को सोनीपत की बाबा कॉलोनी निवासी प्रवीण का शव गांव बंदेपुर में एक पेड़ पर लटका मिला था। जबकि परिजनों का कहना था कि युवक अपनी नई बाइक से हरिद्वार गया था। क्योंकि वह नई बाइक मिलने से काफी खुश था। परिजनों ने बताया कि युवक को 13 जुलाई को उसके पिता ने बाइक दिलवाई थी। जिसे लेकर वह 25 जुलाई 2021 को हरिद्वार गया था।
जिसके बाद युवक मोबाइल फोन के द्वारा अपनी पत्नी व परिजनों के संपर्क में था। युवक घर से 8000 रुपए आदि भी लेकर निकला था। 26 जुलाई को पत्नी विद्या से हुई बातचीत में प्रवीण ने बताया कि वह हरिद्वार में मोहल्ले के 2 लड़कों के साथ ही है। जिसके 2 दिन बाद 28 जुलाई को परिजनों को सूचना मिली कि युवक का शव बंदेपुर में पीरबाबा के पास पेड़ पर लटका हुआ है।
इस दौरान पिता सोनीपत से बाहर था। जब तक वह सोनीपत पहुंचा। शव को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और कहा कि बेटे की मौत संदिग्ध हालातों के हुई है। डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मौत का कारण “एंटे मार्टम हैंगिंग” है। जिसका मतलब है कि युवक ने खुद हो फांसी लगाई थी।
युवक के पास से उसकी बाइक मोबाइल और कैश आदि गायब थे। जिसकी जांच भी पुलिस द्वारा नहीं की गई, नाही पुलिस ने ये सब बरामद किया। प्रवीण के फोन पर घंटी जा रही थी, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। पुलिस ने परिजनों के आरोप को नजरअंदाज करते हुए धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की थी।
जिसके बाद साढ़े 3 वर्ष बाद 26 दिसंबर की रात सदर थाना के SHO उमेश कुमार ने बताया कि पिता रामनिवास ने अपने बेटे की हत्या का शक जताया है। जिसके आधार पर सदर थाना सोनीपत में हत्या और लूट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 302, 379–A IPC के तहत हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता ने पुलिस से दुबारा जांच की गुहार लगाई है।