केजरीवाल की जमानत पर रोक के अनुरोध वाली ईडी की याचिका पर हाईकोर्ट में फैसला आज

दिल्ली हाईकोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर अपना फैसला मंगलवार को सुनाएगा

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर अपना फैसला मंगलवार को सुनाएगा जिसमें कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले में अपना फैसला मंगलवार को दोपहर बाद 2.30 बजे सुनाएगा। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने निचली कोर्ट के फैसले को ईडी द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद 21 जून को आदेश सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट ने फैसला सुनाए जाने तक निचली अदालत के फैसले के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर अंतरिम रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 26 जून की तारीख तय की है। जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने सोमवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहेगी। केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने जमानत आदेश पर अंतरिम रोक हटाने का अनुरोध किया।

- विज्ञापन -

Latest News