विज्ञापन

कुल्लू में शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी, मौसम का मिजाज़ बदलने से लोगों को मिली राहत

हिमाचल प्रदेश में अब मानसून की शुरुआत हो गई है।

हिमाचल प्रदेश में अब मानसून की शुरुआत हो गई है। प्रदेश में मौसम को लेकर अब मौसम विभाग द्वारा आगामी 5 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में जनता को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 12 जुलाई से 14 जुलाई तक और 17-18 जुलाई को कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कुछ इलाकों में बूंदाबादी होने की संभावना जताई गई है। कुल्लू की बात करें तो कुल्लू में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के चलते अब बीते दिनों तक बढ़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है।

Latest News