Bilaspur के घुमारवीं गांधी चौक से शुरू हुई 100 किलोमीटर की पदयात्रा, 5 दिसंबर को कुनिहार में होगी समापन

बिलासपुर (गजेंद्र) : जिला बिलासपुर के घुमारवीं गांधी चौक से 100 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू हुई, जो की कुनिहार तक जाएगी और 5 दिसंबर को कुनिहार तालाब स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन के साथ समापन होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने घुमारवीं में पत्रकारों से.

बिलासपुर (गजेंद्र) : जिला बिलासपुर के घुमारवीं गांधी चौक से 100 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू हुई, जो की कुनिहार तक जाएगी और 5 दिसंबर को कुनिहार तालाब स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन के साथ समापन होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने घुमारवीं में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। रूमित ठाकुर ने कहा कि जिसमें पूरे हिमाचल प्रदेश से ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, बनिया समाज भाग लेंगे तथा यात्रा का जगह-जगह स्वर्ण समाज के द्वारा स्वागत किया जाएगा और यात्रा से जुड़ते जाएंगे। इससे पहले घुमारवीं राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के पदाधिकारियों के द्धारा रूमित ठाकुर को तलवार देकर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कूनिहार तालाब स्टेडियम में एक नया इतिहास कायम होगा। इस दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे, जो की स्वर्ण समाज की अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्ण समाज आज जागृत है। स्वर्ण समाज आज संगठित है, अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए 5 दिसंबर को अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने जातिवाद में हमारे प्रदेश को बांट दिया और जहां पर की आज योग्यता पर जातिवाद को हावी कर दिया।

परीक्षा में 90% लेने वाले बच्चे आज घर में बैठे हैं और 35-40 प्रतिशत लेने वाले बच्चे आज कुर्सियों पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को बदला जाएगा और स्वर्ण समाज एकत्रित होकर इस व्यवस्था को बदलेगी, ताकि जो भी नौकरियां है, योग्यता के आधार पर मिले ना कि जातिवाद के आधार पर दी जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने युवाओं के पैरों में जातिवाद की आरक्षण की बेड़ियां पहनाकर उन्हें कमजोर करने की कोशिश की हैं।

उन्हाेंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी और स्वर्ण समाज हिमाचल प्रदेश लोकसभा के चारों सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग होगी कि हिमाचल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबको समानता का अधिकार मिलना चाहिए और यहां आरक्षण की प्रथा समाप्त होनी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News