- विज्ञापन -

भारी बारिश के कारण 100 मीटर सड़क तबाह, गांव के आधा दर्जन परिवार परेशान

कुल्लू (श्रृष्टि): जिला कुल्लू में ब्यास नदी में आई बाढ़ से जहां सैकड़ों लोग प्रभावित हुए है। तो वही अब पारला भुंतर के कुटी आगे तक भी पूरी सड़क ब्यास नदी में आई बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है। ऐसे में जहां आधा दर्जन घरों को जाने वाला रास्ता बुरी तरह से खत्म हो गया.

- विज्ञापन -

कुल्लू (श्रृष्टि): जिला कुल्लू में ब्यास नदी में आई बाढ़ से जहां सैकड़ों लोग प्रभावित हुए है। तो वही अब पारला भुंतर के कुटी आगे तक भी पूरी सड़क ब्यास नदी में आई बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है। ऐसे में जहां आधा दर्जन घरों को जाने वाला रास्ता बुरी तरह से खत्म हो गया है। तो वहीं अब एनएचएआई की लापरवाही भी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। एनएचएआई के द्वारा फोरलेन तो बना दिया गया लेकिन क्लवर्ट भी गलत तरीके से लोगों के घरों व खेतों की ओर मोड़ दिया गए। बीते दिनों फोरलेन सड़क का सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा। जिससे अब आधा दर्जन मकानों के गिरने का खतरा बन गया है। जिसके चलते एन एच ए आई प्रबंधन के खिलाफ लोगों में भी खासा रोष है। छोटा भूईंन और कूटी आगे के ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते पूरी सड़क बहकर नष्ट हो गई और वह अपने घरों में ही फंस कर रह गए हैं। ऐसे में उन्हें अपने घरों से निकलने के लिए अब दूसरे के घरों के ऊपर से गुजरना पड़ रहा है। वहीं एनएचएआई के द्वारा फोरलेन में कल्वर्ट भी गलत तरीके से लोगों के बगीचों खेतों में मोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गलत तरीके से क्लवर्ट मोड़ने के कारण सारा पानी लोगों के बगीचों और खेतों में घुस गया। जिस कारण उनकी फसलें भी नष्ट हो गई। वहीं खेतों में भी बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। कल्वर्ट का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और लोगों के घर अब गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत से यहां पर मकान तैयार किए लेकिन अब घर गिरने के खतरे के चलते वे अपने घरों को छोड़कर दूसरों के घरों में किराएदार बने हुए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी इस मामले में एनएचएआई प्रबंधन पर कार्रवाई करें। स्थानीय लोगो ने जिला प्रसाशन से मांग रखी है कि यहां पर भूमि अधिग्रहण करके पानी को सही तरीके से चेनेलाइज़ किया जाए ताकि आने वाले समय मे लोगो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। ताकि फोरलेन के पानी से लोगों के घरों को किसी प्रकार का खतरा ना हो।
प्रभावित महिला द्रौपदी ने बताया की पानी आने से उनके घर पर भी मालवा इक्कठा हो गया. और एनएचएआई के पास पानी भरने से अब उनके मकान में दरार पड़ना शुरू होगी है।

- विज्ञापन -

Latest News