नूरपुर( पंकज कौशल): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गंगथ मे 31वे चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया!कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौरा के विधायक मलेन्दर राजन ने की!कार्यक्रम का आगाज दीप प्रजवलित किया गया!स्कूल के प्रधानाचार्य केसी दियौल ने मुख्यतिथि का शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया!उन्होंने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया!
इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने बताया कि 104 स्कूलों के 600 बच्चे इस प्रतियोगिता भाग ले रहे हैं! उन्होंने बताया कि बच्चों को इसमें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है तथा बच्चों को एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म प्रदान किया गया है!
उन्होंने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगथ में हो रही प्रतियोगिता के लिए स्थानीय प्रिंसिपल केसी दियौल तथ सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी! मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिक्षा के प्रति संवेदनशील है! सरकार द्वारा पहले ही दिन अनाथ बच्चों के लिए चिल्ड्रन आफ स्टेट घोषित किया गया है! जो मुख्यमंत्री का एतिहासिक फैसला है तथा गरीब बच्चों के लिए डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला भी प्रशंसनीय है!
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इंदौरा विधानसभा में भी बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए तीन जगहों की प्रपोजल सरकार को भेजी गई है! इंदौरा में नशे के बढ़ते प्रचलन के जबाव में विधायक ने कहा कि पिछले काफी समय से इंदौरा के युवा काफी समय से नशे की चपेट में फंसते चले जा रहे थे तथा इस मुद्दे को मीडिया द्वारा भी बार बार उठाया गया!
उन्होंने बताया कि सरकार के आते ही हमने विधानसभा में पहला मुद्दा चिट्टे का उठाया तथा मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसपर कड़ी कार्रवाई करते हुए नूरपुर एसपी अशोक रत्न द्वारा की गई स्टाफ की डिमांड को पूरा करते हुए स्पेशल बटालियन को भेजा और रिजल्ट सबके सामने है! पिछले 9 महीनों के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर चिट्टे के सौदागरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेला गया है! उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इंदौरा से नशा माफिया को जड़ से खत्म किया जाएगा!
उन्होंने इस मामले में मीडिया के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि आपके सहयोग से समाज में ऐसी बुराई को खत्म करने में सहायता मिलती है! युवा पीढ़ी को संदेश देते उन्होंने कहा कि नशा माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने में युवा वर्ग का सहयोग जरूरी है! अगर इस तरह की कोई भी गतिविधि आपको मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें! ताकि नशा तस्करों को उनका सही ठिकाना दिखाया जा सके!
इस मौके पर सुरेंद्र ठाकुर (एसडीएम इंदौरा ), केसी दियौल (प्रधानाचार्य गंगथ ),विभिन्न विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्कूल स्टॉफ व स्कूल के छात्र व छात्राए मौज़ूद रहें!