पूर्व सैनिक सेना भर्ती कोचिंग सैंटर लूहना के 5 युवा सेना में भर्ती

विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के अंतर्गत पूर्व सैनिक सेना भर्ती कोचिंग सेंटर लूहना में बुधवार को भर्ती हुए प्रशिक्षुओं

नगरोटा बगवां: विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के अंतर्गत पूर्व सैनिक सेना भर्ती कोचिंग सेंटर लूहना में बुधवार को भर्ती हुए प्रशिक्षुओं के लिए सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में भर्ती हुए कुल्लू के दीक्षति सोहल, जोगिंदरनगर के सौरव ,सरकाघाट के राजेंद्र शर्मा, पंजाब से अच्छर सिंह ,जम्मू से वसीम अकरम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के निदेशक पवन डोगरा ने भर्ती हुए प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कोचिंग सेंटर में आगामी सेना भर्ती के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा के लिए विशेष बैच चलाए जा रहे हैं। विशेष बैच में सुबह-शाम और रात्रि में कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैंकड़ों युवा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के संरक्षक कर्नल रमेश वालिया, पूर्व सैनिक संगठन नगरोटा बगवां के अध्यक्ष कैप्टन कर्म सिंह धीमान, कैप्टन मदन कटोच, कैप्टन के वी गोस्वामी तथा समस्त स्टाफ ने भर्ती हुए प्रशिक्षुओं को बधाई दी।

- विज्ञापन -

Latest News