हिमाचल में 6 आईएएस और 19 एचएएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

राज्य सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के साथ 19 एचएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन तबादला सूची में चंबा और सोलन जिला के डीसी भी बदल दिए गए हैं। शनिवार को जारी अधिसूचना के तहत निदेशक शहरी विकास मनमोहन शर्मा अब सोलन के नए उपायुक्त होंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव.

राज्य सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के साथ 19 एचएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन तबादला सूची में चंबा और सोलन जिला के डीसी भी बदल दिए गए हैं। शनिवार को जारी अधिसूचना के तहत निदेशक शहरी विकास मनमोहन शर्मा अब सोलन के नए उपायुक्त होंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवन को डिप्टी कमीश्नर चंबा लगाया गया है। इसके अलावा सोलन उपायुक्त कृतिका कुल्हारी को हिप्पा का निदेशक लगाया गया है। वह रूग्वेद ठाकुर को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगी। चंबा के उपायुक्त दुनीचंद राणा को विशेष सचिव राजस्व अपदा प्रबंधन लगाया गया है। इसके अलावा वह प्रोजेक्ट डायरेक्टर बागबानी और एचपीएमसी के एमडी का कार्यभार भी देखेंगे। विशेष सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन सुदेश कुमार मोखटा को एनएचएम का मिशन निदेशक का कार्यभार भी सौंपा है।

इसके अलावा एचएएस अफसरों में अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजुकेशन डा. मधु चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का रजिस्ट्रार लगाया गया है। अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर सतीश कुमार को हिमुडा का कार्यकारी निदेशक लगाया गया है। कृषि विश्विद्यालय पालमपुर के रजिस्ट्रार संदीप सूद को अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर लगाया गया है। एसडीएम इंदौरा विनय मोदी को एडीएम पूह लगाया है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभा संजीव कुमार को नेरचौक मेडिकल कालेज का अतिरिक्त निदेशक लगाया है। एसडीएम सुजानपुर हरीश गज्जू को रजिस्टार सहकारी सभाएं धर्मशाला तैनाती दी है। एसी टू डीसी मंडी राकेश कुमार शर्मा को एसडीएम सुजानपुर भेजा है। नियुक्ति के इंतजार में बैठे सुरेंद्र मोहन को कुमारसैन का एसडीएम बनाया है। इसी तरह विजय कुमार को एसडीएम डोडरा क्वार लगाया गया है। एसी टू डीसी बिलासपुर गौरव चौधरी को एसडीएम घुमारवीं का कार्यभार सौंपा है। उनके पास एलएओ, एनएचएएआई, भानुपल्ली-बिलासपुर और संयुक्त निदेशक मत्सय का भी अतिरिक्त कार्यभार था। एसडीएम झंडूता कुलदीप सिंह पटियाल एसी टू डीसी मंडी लगाया गया है।

नियुक्ति के इंतजार में बैठे सुरेंद्र ठाकुर को एसडीएम इंदौरा लगाया गया है। अटल बिहारी माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक रमन घरसांघी को एसडीएम पांगी पद पर तैनाती दी है। एएसओ सोलन कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। नियुक्ति के इंतजार में बैठे संयुक्त निदेशक नेरचौक मेडिकल कालेज सलीम आजम को एसडीएम धीरा का कार्यभार सौंपा है। नियुक्ति के इंतजार में बैठे राजेश भंडारी को अटल बिहारी वाजपेयी माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। नियुक्ति के इंतजार में बैठे मनोज कुमार को एसडीएम बंगाणा तैनाती दी है। एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर को एसी टू डीसी बिलासपुर, एलएसी नहाई, भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाईन के साथ संयुक्त निदेशक मत्स्य का भी कार्यभार देखेंगे। एसडीएम बंगाणा योग राज को एसडीएम झंडूता पद पर तैनाती दी गई है।

- विज्ञापन -

Latest News