शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 28 फरवरी को बजट पारित होने से पहले हंगामा करने के आरोप में भाजपा के सात विधायकों को नोटिस मिले हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस बात की पुष्टि की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ विधायकों को नोटिस भेजे गए हैं और मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने विधायकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है।
पठानिया ने मंगलवार को बताया, कि ‘कुछ सदस्यों से (हंगामे पर) नोटिस मिले हैं और मैंने भी स्वत: संज्ञान लिया है। मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, कि ‘सदन के अंदर भाजपा विधायकों द्वारा की गई अनुशासनहीनता नियमों और संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई योग्य है और इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं।’’ पठानिया ने कहा कि विधायक गरिमापूर्ण तरीके से विरोध कर सकते हैं और नारे लगा सकते हैं, लेकिन आसन पर कागज फेंकना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि विशेषाधिकार समिति की कार्यवाही को कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा और समिति एक रिपोर्ट सौंपेगी।
विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के बाहर 27 फरवरी को मार्शल के साथ र्दुव्यवहार करने और हंगामा करने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने 28 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत 15 भाजपा विधायकों को निलंबित करने के बाद सदन स्थगित कर दिया था, लेकिन निलंबित भाजपा विधायकों ने सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया था और सदन में अध्यक्ष के आसन पर कागज फेंके तथा नारेबाजी की हैं। इससे पहले, कांग्रेस के छह विधायकों को उस पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसमें उन्हें सदन में उपस्थित रहने और सरकार के बजट के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा गया था।
पठानिया द्वारा 15 भाजपा विधायकों को निलंबित करने के बाद सदन ने वित्त विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया था। अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी, जिसके चलते सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए हुए हुए चुनाव में हार गई। भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि वे नोटिस का जवाब देंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है। यहां जारी एक बयान में ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विशेषाधिकार समिति के माध्यम से सात भाजपा विधायकों को नोटिस जारी कर सरकार बचाने की ‘‘साजिश रच रही है।’’