7 साल का आयुष्मान कैंसर से पीड़ित, बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए होगी 50 लाख रुपए की आवश्यकता

कुल्लू (सृष्टि) : जिला कुल्लू के भुंतर का 7 साल का आयुष्मान जहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। वही, अब उसे आगामी इलाज के लिए 50 लाख रुपए की आवश्यकता है। आयुष का पीजीआई चंडीगढ़ में बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाना हैं और तुर्की से इस इलाज के लिए इंजेक्शन मंगवाया जाना.

कुल्लू (सृष्टि) : जिला कुल्लू के भुंतर का 7 साल का आयुष्मान जहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। वही, अब उसे आगामी इलाज के लिए 50 लाख रुपए की आवश्यकता है। आयुष का पीजीआई चंडीगढ़ में बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाना हैं और तुर्की से इस इलाज के लिए इंजेक्शन मंगवाया जाना हैं, लेकिन आयुष्मान के परिजन इतना खर्च करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में अब आयुष के इलाज के लिए परिजनों को निगाहे समाज सेवी संस्थाओं पर टिक गई है। वही, बीते दिन कुल्लू की कार सेवा संस्था ने भी आयुष के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी हैं, लेकिन 50 लाख रुपए की राशि जुटना परिजनों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है।

आयुष के पिता प्रमोद शर्मा का कहना है कि वे शाड़ाबाई के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल है। उनका बेटा आयुष शर्मा 7 साल का है जो तीसरी क्लास में न्यू ईरा मॉडर्न स्कूल में पढ़ता है। वही, आयुष के कैंसर का इलाज दो वर्षों से पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। जिसका लगभग खर्च अभी तक का 12 लाख के करीब हुआ है। प्रमोद शर्मा ने बताया कि उनके बेटे की कीमोथेरेपी हो चुकी है। अब आगे बच्चे को एक इंजेक्शन की किट लगनी है जो तुर्की से मंगवाई जाएंगी, जिसका खर्च लगभग 15 लाख का है, और उसके बाद पीजीआई के डॉक्टर द्वारा वॉल्मेरो ट्रांसप्लांट किया जााएगा। जिसके इलाज के लिए डॉक्टरों ने परिवार को लगभग 50 लाख तक का खर्च बताया है। प्रमोद शर्मा ने प्रदेश की समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि वह उनके बेटे की मदद को आगे आए। इसलिए कृपा इनकी मदद करें- दीप शर्मा – गूगल पे नंबर-  94181-02524।

- विज्ञापन -

Latest News