चिंतपूर्णी (अमन शर्मा) : शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में सोमवार को बाबा श्री माईदास सदन के पास श्री माता चिंतपूर्णी का भव्य प्रवेश द्वार बनाने को लेकर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू द्वारा भूमि पूजन कर इस बनने वाले भव्य गेट का शिलान्यास किया गया। इस भव्य गेट का निर्माण एमआरसी ग्रुप की ओर से दान स्वरूप करवाया जाएगा। चिंतपूर्णी में बनने वाले इस गेट पर करीब 78 लाख रुपए एमआरसी ग्रुप की ओर से खर्चा जाएगा। इस भव्य गेट का निर्माण कार्य पूरा होने को 9 महीने लगेंगे। इस भव्य गेट की ऊंचाई 45फुट होगी गेट की एक तरफ की चौड़ाई37फुट जबकि दूसरी तरफ की चौड़ाई31फुट होगी । गेट के शिखर पर पीतल का गुम्बद भी लगाया जाएगा।
रेड स्टोन नक्काशी के साथ पूरे गेट पर डेकोरेशन लाइट लगेगी। इस गेट का शिलान्यास करने आए विधायक बबलू का एमआरसी ग्रुप ने भव्य स्वागत किया जिसके बाद भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर एमआरसी ग्रुप के एमडी मुकेश रंजन ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें श्री माता चिन्तपुर्णी का प्रवेश द्वार बनाने का मौका मिला है। उन्होंने गेट के निर्माण को लेकर सारी जानकारी भी दी। वहीं विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा एमआरसी ग्रुप बहुत ही बढ़िया कार्य कर रहा है और मुकेश रंजन का वे धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने भव्य गेट के निर्माण को लेकर ये कार्य शुरू किया है। विधायक बबलू ने कहा कि इस भव्य गेट के निर्माण के बाद आने वाले श्रदालुओं को चिंतपूर्णी मन्दिर की सुंदरता का भव्य अहसास होगा।