बिलासपुर( नड्डा ) : झंडूता उपमंडल के पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गाह में सुन्दर सिंह (60) पुत्र गरजा राम गांव गाह कल शाम के समय गोविन्द सागर झील में जाल लगाने गया था जिसकी पांव फिसलने से पानी में डूबने से मौत हो गई है।
सूचना मिलते पुलिस थाना तलाई की टीम मौका पर पहुंची और मृतक सुन्दर सिंह के शव का बारीकी से निरिक्षण किया। मृतक सुन्दर सिंह के भाई महिन्द्र सिंह पुत्र गरजा राम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह तथा उसका भाई सुन्दर मच्छलियां पकड़ने का काम गोविन्द सागर झील में करते हैं।
13 दिसम्बर को यह अपने घर पर मौजूद था तो शाम 5:30 बजे के समय उसे दीप चन्द ने फोन करके बताया कि आपका भाई सुन्दर राम जाल लगाते समय पांव फिसलने से झील में डूब गया था जिसे बाहर निकाल दिया है। जिस पर वह व उसके भतीजे झील के किनारे पंहुचे तो इसके भाई की मौत हो चुकी थी। वहीं, पुलिस थाना प्रभारी तलाई विनोद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।