विज्ञापन

ऑनलाईन गेमिंग के चक्कर में जोगिंद्रनगर के युवा ने चुराए 50 हजार रूपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक ने बैंक में अपनी पैंशन निकलवाने आए बुजुर्ग सुंका राम 79 वर्षीय से 5 अगस्त सोमवार को 50 हजार रूपये लूट लिए।

मंडी: ऑनलाईन गेमिंग की लत के चलते जोगिंद्रनगर के 20 वर्षीय युवा ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आपको बता दें कि, युवक ने बैंक में अपनी पैंशन निकलवाने आए बुजुर्ग सुंका राम 79 वर्षीय से 5 अगस्त सोमवार को 50 हजार रूपये लूट लिए। आरोपी को पुलिस ने एक हफते के बाद गिरफतार कर लिया है।

डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफतार युवक का नाम अमित कुमार उर्फ अमन गांव पडै़न (सैंथल) का रहने वाला है तथा जोगिंद्रनगर कालेज में बीएससी सेंकड ईयर का छात्र है। दिनेश कुमार ने बताया कि इस युवक को ऑनलाईन गेमिंग की लत लग चुकी है जिस कारण उसे पैसों की जरूरत रहती थी।

पिछले सोमवार जब वह बैंक में था तब उसने बुजुर्ग को पैसे निकलवाते देखा तथा बुजुर्ग का पीछा करते हुए भराड़ू पहुंच गया। जहां उसने मौका देखते ही बैग से 50 हजार की राशि चुरा ली। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया की मामले की तफ्तीश कर रहे एएसआई पंकज कटोच और उनकी टीम द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया।

उन्होंने बताया की युवक ने ऑनलाईन गेमिंग के चक्कर में अपनी दादी के भी दस हजार रूपए गवां दिए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित कुमार के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा उसे आज न्यायलय मे पेश किया गया। जहां माननीय न्यालय ने आरोपी को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

 

Latest News