विज्ञापन

वन माफ़िया के खिलाफ एक्शन: ऊना पुलिस ने हिमाचल से पंजाब जा रही लकड़ी से भरी 15 गाड़ियां पकड़ीं

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में फॉरेस्ट विभाग पुलिस व सीआईडी की टीम ने अलग-अलग जगह पर नाके लगाकर हिमाचल से पंजाब जा रही लकड़ी से भारी 15 गाड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। देर रात लगाए गए अलग-अलग जगह पर नाके के दौरान लकड़ी से भरी यह गाड़ियां पकड़ी गई है।.

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में फॉरेस्ट विभाग पुलिस व सीआईडी की टीम ने अलग-अलग जगह पर नाके लगाकर हिमाचल से पंजाब जा रही लकड़ी से भारी 15 गाड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। देर रात लगाए गए अलग-अलग जगह पर नाके के दौरान लकड़ी से भरी यह गाड़ियां पकड़ी गई है। फॉरेस्ट विभाग के मुताबिक कोई भी गाड़ी चालक लकड़ी से संबंधित किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाए हैं। जिस कारण सभी 15 गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे कि हिमाचल से भारी संख्या में वन माफिया द्वारा पेड़ों को काटकर लकड़ियां पंजाब में बेचा जा रहा है जिस पर फॉरेस्ट विभाग पुलिस बस सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 गाड़ियों को पकड़ा है। फिलहाल विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है। 15 गाड़ियों के पकड़े जाने से वन माफिया तिल मिलाया गया है।

मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में लाए जाने के बाद विभाग हरकत में आया है और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सुशील कुमार डीएफओ ऊना ने कहा कि विभाग द्वारा अलग-अलग नाके लगाए गए थे। इसके दौरान करीब 15 गाड़ियां लकड़ी ले जाने वाली पकड़ी गई हैं। इनके कागज जांचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के होशियारपुर में मंडी है, यहां पर यह गाड़ियां जाती हैं, इसलिए सारी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग सतर्क होकर के काम कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार से अवैध रूप से लकड़ी हिमाचल से ना जा पाए।

Latest News