विज्ञापन

हिमाचल में दिवाली से पहले बढ़ा वायु प्रदूषण, इन 5 शहरों में AQI लेवल 100 के पार

इसका बड़ा कारण पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही धूल और पराली बताया जा रहा है। बद्दी का AQI लेवल 177 के साथ सबसे खराब हो गया है।

- विज्ञापन -

शिमला: दिवाली से पहले हिमाचल की हवा प्रदूषित होने लगी है। इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बिगड़ रहा है। प्रदेश के 5 शहरों का AQI 100 के स्तर को पार कर गया है। इसका बड़ा कारण पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही धूल और पराली बताया जा रहा है। बद्दी का AQI लेवल 177 के साथ सबसे खराब हो गया है।

हालांकि, 25 अक्टूबर को बद्दी में AQI 233 तक पहुंच गया था। लेकिन तब प्रदेश के बाकी सभी शहरों में AQI लेवल 100 से नीचे था। 28 अक्टूबर को तीन शहरों ऊना, पांवटा साहिब और बद्दी का AQI 100 के पार पहुंच गया था। दूसरी ओर, दो दिन पहले शिमला, धर्मशाला और मनाली की हवा बिल्कुल साफ थी और इन तीनों शहरों का AQI लेवल 50 माइक्रोग्राम से भी कम था।

अब तीनों ही जगहों पर AQI का स्तर 50 माइक्रोग्राम को पार कर गया है। चिंता की बात यह है कि कार्बन क्रेडिट स्टेट हिमाचल में एक साथ 5 शहरों का AQI स्तर 100 को पार कर गया। शिमला का AQI 2 दिन पहले 32 माइक्रोग्राम था। पिछले 24 घंटों में यह बढ़कर 52 माइक्रोग्राम हो गया।

इसी तरह 28 अक्टूबर को मनाली का AQI 28 माइक्रोग्राम था जो अब 89 माइक्रोग्राम हो गया है, धर्मशाला का AQI दो दिन पहले 45 माइक्रोग्राम से बढ़कर 67 हो गया है। इससे पता चलता है कि प्रदेश के सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। राहत की बात यह है कि प्रदेश के किसी भी शहर में अभी तक स्तर 200 को पार नहीं कर पाया है, जिसे बेहद खराब माना जाता है।

- विज्ञापन -
Image

Latest News