राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड में तमाम आधुनिक सुबिधाएं उपलब्ध

ऊना (राजीव भनोट) : ऊना के राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड छात्रों को घर द्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवाने में वरदान साबित हो रहा है। ये कॉलेज पूर्ण तौर से हाईटेक है। इस कॉलेज के भवन व सुविधाओं पर करीब 8 करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है। इस कॉलेज में आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम.

ऊना (राजीव भनोट) : ऊना के राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड छात्रों को घर द्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवाने में वरदान साबित हो रहा है। ये कॉलेज पूर्ण तौर से हाईटेक है। इस कॉलेज के भवन व सुविधाओं पर करीब 8 करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है। इस कॉलेज में आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम के 300 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। एनएसएस विंग के 100 छात्र समाजिक कार्यों में अपनी बेहतर भूमिका निभा रहे हैं। संस्थान में स्टूडेंट्स के लिय कैंटीन, डिजिटल रूम, स्मार्ट क्लास रूम, जिम, ओपन थियेटर, कॉन्फेंस हाल, लाईब्रेरी समेत तमाम सुविधाएं दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में खुला खड्ड कॉलेज स्थानीय क्षेत्र के लोगो के लिय एक बड़ा वरदान बन कर सामने उभरा है। आप खुद ही सुन लीजिए कहते है छात्र व स्टाफ

- विज्ञापन -

Latest News