दर्शक गैलरी से बज रही तालियां दुर्भाग्यपूर्ण : पूर्व CM Jairam Thakur

धर्मशाला/ तपोवन : 14वीं विधानसभा के प्रथम शीतकालीन सत्र में पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर करारा जबाव दिया। वहीं दर्शक गैलरी में अव्यवस्थाओं को लेकर भी कई सवाल उठाए। पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दर्शक गैलरी में कई अव्यवस्थाएं देखने को पहली बार मिल.

धर्मशाला/ तपोवन : 14वीं विधानसभा के प्रथम शीतकालीन सत्र में पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर करारा जबाव दिया। वहीं दर्शक गैलरी में अव्यवस्थाओं को लेकर भी कई सवाल उठाए। पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दर्शक गैलरी में कई अव्यवस्थाएं देखने को पहली बार मिल रही है। क्षमता से अधिक लोग दर्शक गैलरी में कैसे पहुंच गए। दर्शक गैलरी से तालियां बज रही, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 25 सालों से मैं भी इसी विधानसभा में उपस्थित रह रहा हूँ। लेकिन पहली बार ऐसी परिस्थितियां बनी हैं।

जयराम ने कहा कि प्रदेश में मुझसे पहले भी पांच सीएम रहे हैं, कभी भी प्रतिशोध की भावना से कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो लगता ठीक नहीं हुआ, उस पर विचार करिए फिर जो भी बन्द करना है उसे बन्द करें। जयराम ने कहा कि ऐसी राजनीति की वे निंदा करते हैं। बदले की भावना से ही कार्य करना है तो, यह सरकार चलने वाली नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ कि सरकार बनने के 10 माह के भीतर ही लोग विरोध में सड़कों पर आ गए।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा कि गत दिवस कांग्रेस सरकार की जन आभार रैली में एक आईपीएस पुलिस अफसर की मौत हो गई और रैली चलती रही, जबकि उसी समय रैली रद्द कर उसी समय संवेदनाएं व्यक्त की जानी चाहिए थी।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News