विज्ञापन

CM Sukhu ने Bilaspur में शिकारा-क्रूज और डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

सीएम ने कहा, जब सितंबर माह में 4 दिन देरी से वेतन दिया गया तो देशभर में हंगामा मच गया, अब जब जल्दी दिया गया तो किसी ने कुछ नहीं कहा।

- विज्ञापन -

Bilaspur: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने मंगलवार को बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 5 साल तक कुछ नहीं किया और वह झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जयराम ठाकुर को व्यवस्था परिवर्तन से परेशानी हो रही है।

सीएम ने कहा, जब सितंबर माह में 4 दिन देरी से वेतन दिया गया तो देशभर में हंगामा मच गया, अब जब जल्दी दिया गया तो किसी ने कुछ नहीं कहा। सीएम सुखू ने बिलासपुर में प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम ने गोविंद सागर झील में क्रूज, शिकारा और जेटी का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने मौज-मस्ती की।

देशभर से बिलासपुर आने वाले पर्यटक जल क्रीड़ा का आनंद ले सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद आज गोविंद सागर झील में 6 सीटर शिकारा, क्रूज और जेटी का शुभारंभ किया गया। बिलासपुर आने वाले पर्यटक श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर गोविंद सागर झील में शिकारा, क्रूज और जेटी का आनंद ले सकेंगे।

बिलासपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखू ने प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी और विजिलेंस विभाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। रौड़ा सेक्टर में बनी डिजिटल लाइब्रेरी में एनसीईआरटी और सीबीएसई की किताबें ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध रहेंगी। यहां मूलभूत सुविधाओं के साथ 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी में कॉलेज की सभी कक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध रहेंगी।

Latest News