विज्ञापन

Bilaspur का विकास बिल्कुल ठप, प्रदेश सरकार कर रही है अनदेखी : Trilok Jamwal

मुख्यमंत्री ने जो बिलासपुर का रेलवे प्रोजेक्ट है उसके बारे में कहा कि प्रदेश के पास फंड नहीं हैं।

शिमला (गजेंद्र) : जब से प्रदेश मेंकांग्रेस सरकार सत्तारूढ़ हुई है, बिलासपुर का विकास बिल्कुल ठप हो गया हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा पिछले 1 वर्ष में कोई भी नीव का पत्थर बिलासपुर में नहीं रखा गया हैं। यह बात बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं हैं। त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि पिछले दिनों प्लानिंग की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई जिसमे सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की हैं।

इस संदर्भ में उन्होंने जो केंद्र सरकार के बड़े प्रोजेक्ट बिलासपुर में चल रहे हैं चाहे रेलवे का प्रोजेक्ट हैं या गोविंद सागर में 1400 करोड़ का प्रोजेक्ट हैं, चाहे लुहनू ग्राउंड से नदी के उस पार तक बड़ा ब्रिज डालने की बात हो ऐसे कई प्रोजेक्टों पर उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा की हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने जो बिलासपुर का रेलवे प्रोजेक्ट है उसके बारे में कहा कि प्रदेश के पास फंड नहीं हैं। केंद्र सरकार की जो योजनाएं प्रदेश में चल रही है उनके लिए प्रदेश सरकार के पास फंड नहीं हैं। त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जिला बिलासपुर में जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन योजनाओं में जो प्रदेश सरकार की भागीदारी बनती है वह भागीदारी नहीं की जा रही हैं।

Latest News