Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mandi-Shimla Highway का एक हिस्सा धंसने से गिरी बस, 4 यात्री घायल

 

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मंडी-शिमला राजमार्ग का एक हिस्सा शनिवार को धंसने के कारण राज्य परिवहन की एक बस कुछ फुट नीचे गिर गई जिससे चार यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस में 12 यात्री बैठे थे और यह मंडी से शिमला जा रही थी लेकिन रास्ते में मंडी जिले के कांगो के पास एक सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया।

उन्होंने कहा कि बस कुछ फुट नीचे गिर गई लेकिन बस मलबे में नहीं फंसी। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि चार घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, मानसून का आगाज होने के बाद 24 जून से हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में अबतक 107 लोगों की मौत हो गई है।

रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने से शिमला-कालका और मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमश? कोटी और पंडोह के पास अवरुद्ध हो गए। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल 395 सड़कें अवरुद्ध हैं।

Exit mobile version