Bushahr Volleyball Association 14 से 16 अप्रैल तक करेंगी राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : शिमला जिला के रामपुर बुशहर में 14 से 16 अप्रैल तक ऑल इंडिया वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन के द्वारा कराया जा रहा है। चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल प्लेयर अपने हुनर दिखाएंगे। इस दौरान रामपुर व आसपास के युवाओं को भी वॉलीबॉल के टिप्स.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : शिमला जिला के रामपुर बुशहर में 14 से 16 अप्रैल तक ऑल इंडिया वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन के द्वारा कराया जा रहा है। चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल प्लेयर अपने हुनर दिखाएंगे। इस दौरान रामपुर व आसपास के युवाओं को भी वॉलीबॉल के टिप्स सीखने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में इंडिया टीम के मैडलिस्ट खिलाड़ी भी हिस्सा लेने आएंगे। प्रतियोगिता आयोजक बुशहर वालीबाल एसोशिएशन का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता कराने का मकसद

ऊपरी क्षेत्र में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकना है और युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना और उन्हें बेहतर मंच दिलाना है। वहीं इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेगी जिनमें इंडियन नेवी, हरयाणा, रूड़की, बीएसएफ, एचपी, दिल्ली, आईटीबीपीआईटीबीपी व पंजाब मौजूद हैं। वहीं प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि देश के नामी वॉलीबॉल प्लेयर प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे। उनका यह भी प्रयास है कि पंचायत स्तर पर भी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेलों का आयोजन किया जाए। उनकी भी प्रतियोगिता करवाई जाए।

- विज्ञापन -

Latest News