CM Sukhvinder Sukhu की अध्यक्षता में आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज बुधवार को होगी। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र अविध के दौरान दूसरी बार मंत्रिमंडल की बैठक को बुलाया है। बैठक का आयोजन विधानसभा की कार्यवाही समाप्ति के बाद बुधवार सायं होगा। बैठक में बजट सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधनों को.

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज बुधवार को होगी। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र अविध के दौरान दूसरी बार मंत्रिमंडल की बैठक को बुलाया है। बैठक का आयोजन विधानसभा की कार्यवाही समाप्ति के बाद बुधवार सायं होगा। बैठक में बजट सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधनों को मंजूरी प्रदान किए जाने की संभावना है। इसके अलावा आऊटसोर्स के मामले पर बैठक में कोई निर्णय लिया जा सकता है। मौजूदा समय में कंपनियों के साथ करार समाप्त होने के कारण करीब 1600 आऊटसोर्स कर्मचारियों को हटाया गया है। इसके अलावा कई कंपनियों के साथ सरकार का करार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है।

सदन में आज पारित होगा मुख्यमंत्री का पहला बजट

हिमाचल विधान सभा में आगामी माली साल का बजट आज पारित होगा। यह मुख्यमंत्नी सुखविंदर सिंह सुक्खू के मौजूदा कार्यकाल का पहला बजट है। मुख्यमंत्री ने बीते 17 मार्च को विधान सभा में 53 हजार 413 करोड़ रुपए के पहले कर मुक्त बजट को प्रस्तुत किया था। बजट में सरकारी क्षेत्र में 30 हजार व निजी क्षेत्न में 90 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2026 तक ग्रीन एनर्जी राज्य बनाने, इलैक्तिट्रक व्हीकल पर 50 फीसदी व सोलर पर 40 फीसदी उपदान देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। न्यूनतम दिहाड़ी 375 रुपए करने व पहले चरण में 2.31 लाख महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने जैसी प्रमुख घोषणाएं की गई है। बजट में सरकार ने 13 नई योजनाओं की घोषणाएं भी की है।

- विज्ञापन -

Latest News