Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलासपुर में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलासपुर में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने फहराया तिरंगा इस अवसर पर पुलिस होमगार्ड एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी lसमारोह स्थल पर पहुंचते ही कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने स्वतंत्रता सेनानियों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया l राजेश धर्माणी गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी lइसके अलावा उन्होंने बिलासपुर के शहीद व सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा देश की आन बान व शान के प्रति दिए योगदान के प्रति स्मरण किया l इसके अलावा मंत्री राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए विकास Ordered एवं योजना की उपलब्धियां गिनवाई l इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा 26 जनवरी देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है l देश को आजाद करवाने के प्रति स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान व सब कुछ न्योछावर कर स्वाधीनता प्राप्त की है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है l 26 जनवरी 1950 आज के ही दिन संविधान लागू हुआ था जो कि हर भारतीय के जीवन के प्रति एक अहम दिन है l उन्होंने कहा मात्र 1 वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने बहुत विकास किया है l उन्होंने कहा प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रदेश सरकार ने पीड़ित जनता की यथासंभव सहायता कर विपत्ति की घड़ी से उबरा है l

इस अवसर पर स्कूल व कॉलेज के बच्चों ने पेश मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए l मंत्री राजेश धर्माणी ने परेड में हिस्सा लेने वाले पुलिस होम गार्ड एनसीसी कैडेट्स व शिक्षा चिकित्सा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियों को भी पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया l

Exit mobile version