चम्बा(मोहम्मद आशिक़) : विकास खण्ड तीसा के तहत आने वाली पंचायतों में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों का सर्वे शुरू हो गया है। यह सर्वे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी। विकास खण्ड अधिकारी तीसा महेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे के दौरान पात्र परिवारों को आवश्यक दस्तावेज पंचायत सचिव के पास जमा करवाने होंगे। उन्होंने सभी बीपीएल परिवारों से आग्रह किया कि समय रहते अपने दस्तावेज तैयार रखें और संबंधित पंचायत कार्यालय में जमा करवाएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
सर्वे का उद्देश्य वास्तविक लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं से जोड़ना है। ग्रामीण विकास विभाग की टीम हर पंचायत में जाकर यह कार्य सुनिश्चित करेगी।
विकासखंड अधिकारी तीसा महेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देशों के अनुसार बीपीएल सर्वे किये जा रहे हैं। ताकि सरकारी दिशा निर्देशों की पालना हो।