Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रावण अष्टमी मेले में सफाई व्यवस्था चुस्त दरुस्त, 75 सफाई कर्मी शिफ्टों में कर रहे हैं काम

चिंतपूर्णी (राजीव भनोट) : शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेला होने के बाबजूद सफाई व्यवस्था चुस्त दुरस्त बनी हुई है मेला क्षेत्र में मन्दिर प्रशासन ने सुलभ वालों की तरफ से 75सफाई कर्मी तैनात किए हुए हैं जो कि समूचे मेला क्षेत्र में शिफ्टों में काम कर रहे हैं। रविवार को चिंतपूर्णी में ज्यादा भीड़ होने व लाइनें लगी होने के बाबजूद भी सफाई कर्मियों ने झाड़ू लगाकर बाज़ार के सारे कूड़े को इकट्ठा किया और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज अभय कुमार खुद सफाई व्यवस्था को लेकर सारा दिन निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं बताते चले कि एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने इन श्रावण मेलों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सुलभ इंटरनेशनल को कड़े आदेश दिए हुए हैं जिसके चलते मेले के दौरान अभी तक चार नवरात्रों में सफाई व्यवस्था काफी अच्छी देखने को मिल रही है।

Exit mobile version