विज्ञापन

हेल्थ सुपर वाइजर के पद से सेवानिवृत हुए दीपक सहगल

नूरपुर (पंकज कौशल): नूरपुर शहर के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले दीपक सहगल वीरवार को सेवानिवृत हो गए। ज्ञात रहे की दीपक सहगल बी एम ओ ऑफिस काथल में हेल्थ सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे।दीपक सहगल बहुत मिलनसार व हंसमुख व्यकितव के मालिक है। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी सेवाओं को बहुत ही.

नूरपुर (पंकज कौशल): नूरपुर शहर के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले दीपक सहगल वीरवार को सेवानिवृत हो गए। ज्ञात रहे की दीपक सहगल बी एम ओ ऑफिस काथल में हेल्थ सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे।दीपक सहगल बहुत मिलनसार व हंसमुख व्यकितव के मालिक है। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी सेवाओं को बहुत ही ईमानदारी व मेहनत से अंजाम दिया।उनकी सेवानिवृति पर पूरे स्टाफ ने उन्हें भावपूर्व विदाई दी। इस मौके पर दीपक सहगल ने अपनी सेवानिवृति पर दोपहर के भोज का भी आयोजन किया।

Latest News