डिप्टी सीएम Agnihotri की बेटी आस्था अग्निहोत्री बनी HPU में सहायक प्रोफेसर

एचपीयू शिमला के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में सहायक प्रोफेसर के रूप में डॉक्टर आस्था अग्निहोत्री सेवाएं ज्वाइन की है।

ऊना: एचपीयू शिमला के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में सहायक प्रोफेसर के रूप में डॉक्टर आस्था अग्निहोत्री सेवाएं ज्वाइन की है। डॉ. आस्था अग्निहोत्री ने कानून में डिग्री प्राप्त की है ,हिमाचल विश्वविद्यालय से ही डॉक्टरेट की डिग्री ली है, आस्था अग्निहोत्री अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। डॉ आस्था अग्निहोत्री ने लगातार अपने व्यक्तित्व में निखार लाया है ।उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है और डॉ आस्था अग्निहोत्री ने लगातार सामाजिक सराकारों के बीच अपनी पैठ को मजबूत करते हुए सेवा के कार्यों को भी आगे बढ़ाया है ।

पिता की ताकत भी बनी है।आस्था अग्निहोत्री की माता प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री ने सदैव आस्था अग्निहोत्री को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम किया है । डॉ आस्था अग्निहोत्री ने शिक्षक बनने की अपनी रुचि भी जाहिर की थी। अब एक शिक्षक के रूप में काम करेंगी। परिवार के लिए जब यह खुशी का मौका है तब इस समय आस्था को सबसे बड़ी कमी अपनी मां सिम्मीअग्निहोत्री की खल रही है, जिनका करीब 4 महापूर्व देहांत हुआ। प्रोफेसर सेमी अग्निहोत्री अचानक परिवार को छोड़कर चली गई पंचतत्व में विलीन हो गई, उसके बाद से लगातार परिवार हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है । डॉ आस्था अग्निहोत्री की सफलता पर जहां उन्हें बधाई मिल रही है। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व आस्था अग्निहोत्री के पिता मुकेश अग्निहोत्री को भी बधाई मिल रही है ।

डॉ आस्था अग्निहोत्री ने यह उपलब्धि जीवन की नई पारी अपनी मां व पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों को समर्पित की है ।उन्होंने कहा कि मां की कमी खल रही है ।मां होती तो खुश होती इस खुशी को मां की यादों के साथ डॉक्टर आस्था अग्निहोत्री शेयर कर रही है ,हरोली में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली डॉक्टर आस्था अग्निहोत्री ने कम उम्र में ही अपने आप को सामाजिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया है और राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी पहचान पूरे हिमाचल में बनी है। ऐसे में शिक्षक के रूप में उनकी नई पारी को सभी शुभकामनाएं भी मिल रही है।

- विज्ञापन -

Latest News