अपने झूठे बयान के लिए देवेंद्र भुट्टो सदन और जनता से मांगे माफी : राजेन्द्र रिंकू

बंगाणा (गजेंद्र) : कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने सम्मानित सदन में झुठ बोलकर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है, यह बात विकास खण्ड बंगाणा से बीडीसी सदस्य व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र रिंकू ने मीडिया में जारी एक बयान में कहीं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा.

बंगाणा (गजेंद्र) : कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने सम्मानित सदन में झुठ बोलकर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है, यह बात विकास खण्ड बंगाणा से बीडीसी सदस्य व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र रिंकू ने मीडिया में जारी एक बयान में कहीं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुए कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा था कि वन विभाग द्वारा सरकारी कब्जे हटाते हुए उनके मकान के नीचे खुदाई की गई।

रिंकू ने विधायक के इस बयान को गुमराह करने वाला बताया और कहा कि देवेंद्र भुट्टो द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था और पंचायत के चुनावों में भाग लेने के लिए उन्होंने स्वयं ही इस कब्जे को हटाया था। उन्होंने कहा कि भुट्टो ने स्वयं इस अवैध कब्जे को हटाने के बाद जनता में भी इसे पूर्व सरकार द्वारा उनपर किये गए जुल्म की भांति प्रस्तुत किया था।

राजेन्द्र रिंकू ने कहा कि उनके झूठ से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है व साथ ही जनता के बीच भी उनका असली चेहरा सामने आया है। उनके इस झूठ पर माननीय सदन द्वारा भी संज्ञान लिया जाना चाहिए जिससे माननीय सदन की मर्यादा बनी रहे। उन्होंने कहा है कि देवेन्द्र भुट्टो को अपने इस झूठे बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News