माता रानी के दर्शनों के लिए आया श्रद्धालु हुआ बेहोश, घर से बिना बताए पहुंचा मां चिंतपूर्णी के दरबार

चिंतपूर्णी: चिंतपूर्णी मन्दिर में वीरवार रात साढ़े आठ बजे के करीब माता रानी के दर्शनों को आया एक श्रदालु माथा टेकने के दौरान अचानक बेहोश हो गया, जिस पर मन्दिर में डयूटी पर तैनात होमगार्ड जवान तुरन्त इस श्रदालु को उठाकर मन्दिर परिसर के हाल में ले आए और इसे पानी पिलाया, जिसके बाद इस.

चिंतपूर्णी: चिंतपूर्णी मन्दिर में वीरवार रात साढ़े आठ बजे के करीब माता रानी के दर्शनों को आया एक श्रदालु माथा टेकने के दौरान अचानक बेहोश हो गया, जिस पर मन्दिर में डयूटी पर तैनात होमगार्ड जवान तुरन्त इस श्रदालु को उठाकर मन्दिर परिसर के हाल में ले आए और इसे पानी पिलाया, जिसके बाद इस व्यक्ति को होश आया। वहीं श्रदालु के बेहोश होने की खबर जैसे पीसी इंचार्ज पूर्ण सिंह और रविंदर को मिली तो वे भी तुरन्त मन्दिर परिसर में पहुंचे गए। बेहोश हुए व्यक्ति से पूछताश की, जिस पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि वे गांव अजमेर राज्यस्थान का रहने वाला है और वे दो दिन से घर से बिना बताए निकला हुआ है।

इस व्यक्ति के पास जेब में ना तो कोई प्रूफ और ना ही घर वापिस जाने के लिए कोई पैसा था, जिस पर मन्दिर परिसर में श्रदालुओं ने इस व्यक्ति को घर जाने के लिए 1500 रुपए दिए। इस बीमार व्यक्ति ने बताया कि वे इससे पहले ज्वालाजी और कांगड़ा मन्दिर में माथा टेकने के बाद चिंतपूर्णी मन्दिर दर्शनों के लिए पहुंचा हुआ हूँ।

वंही होमगार्ड ने इस मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की मदद की और इसे खाना खिलाया और रात रहने का प्रबंध भी किया। वही मन्दिर अधिकारी बलबंत सिंह ने बताया कि रात को एक व्यक्ति मन्दिर में दर्शनों के दौरान बेहोश हो गया था, जो कि मन्दिर में अकेला ही आया हुआ था।उक्त व्यक्ति ने बताया कि वो घर से बिना बताए आया हुआ है, जिसके बाद इस व्यक्ति के परिवार वालों का पता लेकर उनसे संपर्क किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News