Jalandhar के श्रद्धालु ने माँ चिंतपूर्णी में चरण पादुका को ढाई किलो चांदी लगाकर करवाया सुसज्जित

चिंतपूर्णी (राजीव भनोट/अमन) : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं नकदी के अलावा सोना चांदी भी माता को अर्पित करते हैं। चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में मुख्य द्वार से पहले स्थित माता की चरण पादुका को पंजाब जालंधर.

चिंतपूर्णी (राजीव भनोट/अमन) : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं नकदी के अलावा सोना चांदी भी माता को अर्पित करते हैं। चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में मुख्य द्वार से पहले स्थित माता की चरण पादुका को पंजाब जालंधर के एक श्रद्धालु अशोक गुप्ता ने ढाई किलो चांदी लगाकर सुसज्जित करवाया है।

1 किलो चांदी की कीमत लगभग 60000 के लगभग बताई जा रही हैं, जबकि श्रद्धालुओं द्वारा डेढ़ लाख रुपए इस चरण पादुका को चांदी से सुसज्जित कराने में खर्च करवाया गया है। चांदी की चरण पादुका पहले की चरण पादुका के मुकाबले देखने में काफी आकर्षक और सुंदर भी लग रही है।

- विज्ञापन -

Latest News