DGRE ने दी चेतावनी, बर्फबारी के कारण हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन का बढ़ा खतरा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला में हो रही बर्फबारी के कारण हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मनाली स्थित रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने अलर्ट जारी करते हुए हिमाचल से लेकर कुपवाड़ा और कारगिल के हिमालय इलाकों के सात जगहों पर हिमखंड गिरने की आशंका जताई है।.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला में हो रही बर्फबारी के कारण हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मनाली स्थित रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने अलर्ट जारी करते हुए हिमाचल से लेकर कुपवाड़ा और कारगिल के हिमालय इलाकों के सात जगहों पर हिमखंड गिरने की आशंका जताई है।

येलो अलर्ट के बीच बुधवार रात को हुई बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत करीब 182 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। 163 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। बुधवार रात को लाहौल और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हिमपात जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। बारिश के बाद किसानों तथा बागवानों ने राहत की सांस ली है।

वहीं, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, नेशनल हाइवे-505 बर्फबारी के चलते सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। प्रशासन की ओर से लोगों से अनावश्यक यात्र नहीं करने की अपील की गई है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार गुरुवार तक लाहौल-स्पीति में 177, चंबा दो, कांगड़ा दो और कुल्लू में एक सड़क पर आवाजाही बंद थी। वहीं कुल्लू जिले में 107, लाहौल-स्पीति में 56 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हैं। 24 घंटों में चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, गांदरबल, कुपवाड़ा, कारगिल में 2500 मीटर से ऊपर हिमस्खलन की आशंका है। सहायक उपायुक्त कुल्लू शशिपाल नेगी ने कहा कि डीजीआरई मनाली ने पर्वतीय क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 2.0, सुंदरनगर 4.1, भुंतर 5.5, कल्पा माइनस 1.6, धर्मशाला 7.2, ऊना 3.6, नाहन 9.0, केलांग माइनस 6.7, पालमपुर 6.0, सोलन 4.7, मनाली 0.6, कांगड़ा 8.7, मंडी 5.6, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 4.3, चंबा 6.0, डलहौजी 0.9, जुब्बड़हट्टी 6.0, कुफरी माइनस 1.3, कुकुमसेरी माइनस 4.6, नारकंडा माइनस 2.6, कसौली 7.7, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 4.4, धौलाकुआं 8.3, पांवटा साहिब 8.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News