हमीरपुर में आयोजित होगी जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता, कुल्लू से 14 खिलाड़ियों की टीम रवाना

कुल्लू फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में अंडर-13 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला कुल्लू की टीम भी भाग लेने के लिए रवाना हुई है। जिला कुल्लू में इस फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया और अब 14 खिलाड़ियों के टीम को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया है। जिला कुल्लू की टीम को जिला कुल्लू फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तो वहीं फुटबॉल टीम के कोच पवन ठाकुर भी इस दौरान उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी जिला कुल्लू की टीम विभिन्न फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला कुल्लू व हिमाचल का नाम रोशन कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में भी यह टीम हमीरपुर में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वह फुटबॉल व अन्य खेल गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाएं ताकि वह नशे जैसी बुराई से दूर रह सके।

जिला कुल्लू में अब विभिन्न खेलों की और भी खिलाड़ियों का रुझान बढ़ा है जो कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। वही, फुटबॉल के कोच पवन ठाकुर ने बताया कि यह खिलाड़ी हमीरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और यहां से 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अब इस टीम को हमीरपुर के लिए रवाना कर दिया गया और उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में भी कुल्लू के खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News