विज्ञापन

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा सरकार कर रही है प्रभावितों का हर संभव सहयोग

रामपुर बुशहर(मीनाक्षी): राजस्व मंत्री व शिक्षा मंत्री ने आपदा प्रभावित रामपुर उपमंडल के ननखरी क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का निरिक्षण किया! इस दौरान इनके साथ स्थानीय विधायक नंदलाल भी अडडू, खराण, गाहण और बगलती, खोलीघाट के अलावा अन्य पंचायतों का भी निरीक्षण किया एवं आपदा ग्रस्त लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता.

रामपुर बुशहर(मीनाक्षी): राजस्व मंत्री व शिक्षा मंत्री ने आपदा प्रभावित रामपुर उपमंडल के ननखरी क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का निरिक्षण किया! इस दौरान इनके साथ स्थानीय विधायक नंदलाल भी अडडू, खराण, गाहण और बगलती, खोलीघाट के अलावा अन्य पंचायतों का भी निरीक्षण किया एवं आपदा ग्रस्त लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मानवीय दृष्टिकोण रखती है और संशोधित आपदा राहत मैनुअल के तहत हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग को प्रभावित संपर्क मार्गों को दुरूस्त करने के आदेश दिए ताकि बागवानों को सेब सीजन में कोई असुविधा न हो। और जहां एक हो सके ननखरी क्षेत्र के लिए बस चलाने का भी प्रावधान करने ने निर्देश दिए!

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि आपदा से प्रभावित लोगों को राहत मिल सके और उन्हें राज्य आपदा राहत मेनुअल के तहत मदद मिल सके।

Latest News