Kullu में धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्योहार, बहनों ने भाई को तिलक लगाकर मनाया पर्व

कुल्लू (सृष्टि) : भाई-बहन के मधुर मिलन का त्यौहार भैया दूज कुल्लू जिला में धूमधाम के साथ मनाया गया। भैया दूज के पर्व पर बहने अपने भाई से मिलने के लिए पहुंची। वही, इस अवसर पर भैया दूज के पर्व पर बहनों ने अपने भाई के मस्तक पर कुमकुम का तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु.

कुल्लू (सृष्टि) : भाई-बहन के मधुर मिलन का त्यौहार भैया दूज कुल्लू जिला में धूमधाम के साथ मनाया गया। भैया दूज के पर्व पर बहने अपने भाई से मिलने के लिए पहुंची। वही, इस अवसर पर भैया दूज के पर्व पर बहनों ने अपने भाई के मस्तक पर कुमकुम का तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु के लिए भगवान से विनती की। इस दौरान भाई और बहनों में एक दूसरे को गिफ्ट देने का भी खूब दौर चला। कहीं किसी बहन में अपने भाई को कोई प्यार सा उपहार दिया तो कहीं पर किसी भाई पर अपनी बहन को सुंदर उपहार दिया। इस प्रकार भैया दूज के पर्व पर ज्यादातर भाई-बहनों ने एक दूसरे को सूट, कमीज, पैंट, स्वैटर और जैकेट आदि भेंट किए। इसके अलावा भैया दूज पर भाई-बहनों ने एक दूसरे को मोबाइल समेत अन्य दूसरे गिफ्ट भी दिए।

भाई दूज पर अपने भाई के घर पहुंची बहन राधिका शर्मा, प्रेरणा और शेफाली ने बताया कि वे भैया दूज पर अपने भाई को तिलक लगाने के लिए आई हैं। इस दौरान उन्होंने अपने भाइयों को उपहार भी दिए। वही, उनके भाइयों ने भी उन्हें बड़े सुंदर उपहार भेंट किए। उन्होंने भैया दूज के अवसर पर भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन की तरह ही यह पर्व भी उनके लिए खास होता है।

इसके अलावा भैयादूज के अवसर पर सरकारी कार्यालयों में महिलाओं का अवकाश रहा और महिलाओं ने एचआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया। कुल्लू के बाजार में भी भैया दूज को लेकर खूब चहल पहल दिखी। वही, ढालपुर की अस्थायी मार्केट में महिलाओं ने खूब खरीदारी की हैं।

- विज्ञापन -

Latest News