विज्ञापन

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एक न्यूज पोर्टल पर हुई एफआईआर दर्ज

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में न्यूज पोर्टल पर एफआईआर दर्ज हुई है।

शिमला: चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में न्यूज पोर्टल पर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस के साइबर-सेल को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से न्यूज पोर्टल के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने और कांग्रेस के नेताओं की छवि खराब करने के आरोप में शिकायत की थी। लोकसभा चुनावों में निर्वाचन आयोग को मिल रही शिकायत पर पहली बार पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत भेजी थी और न्यूज पोर्टल पर कार्टून और फर्जी वीडियो के जरिये माहौल खराब करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से पोर्टल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पोर्टल बंद करने की मांग की थी। आरोपों की प्रारांभिक जांच के बाद मामला केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजा गया। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर शिमला के सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का साइबर-सेल जल्द ही मामले में तथ्यों की जांच के बाद पोर्टल संचालक से पूछताछ कर सकता है।

Latest News