विज्ञापन

Himachal विधानसभा का कल पहला शीतकालीन सत्र, Congress और BJP विधायक दल ने की बैठक

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र कल से धर्मशाला के तपोवन में शुरु होने जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस -भाजपा ने आज शाम विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें सत्र को लेकर दोनों दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार करेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक सर्किल हाउस और कांग्रेस विधायक दल की बैठक.

- विज्ञापन -

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र कल से धर्मशाला के तपोवन में शुरु होने जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस -भाजपा ने आज शाम विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें सत्र को लेकर दोनों दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार करेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक सर्किल हाउस और कांग्रेस विधायक दल की बैठक धर्मशाला के निजी होटल में रखी गई है। कांग्रेस विधायक दल कीबैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सांसद प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और भाजपा विधायक दल की बैठक मेंजयराम ठाकुर, सत्तपाल सत्ती, विपिन सिंह परमार आदि विधायक शामिल हुए।

सत्र कल से 6 जनवरी तक चलेगा जिसमें 3 बैठकें रखी गई हैं। पहले पहले दिन ज्वाली से विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद सभी विधायकों का विधिवत सेवाकाल शुरु होगा। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा। स्पीकर चुनने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर की अगुवाई में पूरी की जाएगी। स्पीकर के चयन के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ऑर्लेकर का अभिभाषण होगा।

तीसरे और अंतिम दिन अभिभाषण पर चर्चा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जवाब देंगे। सत्र के पहले ही दिन भाजपा कैबिनेट विस्तार में देरी और दफ्तर बंद करने के मसले को उठाने का प्रयास कर सकती है। सत्र की अवधि कम होने की वजह से विपक्ष को इसके लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाएगा।

Latest News