Himachal में पहली बार 1 करोड़ रुपए से ऊपर गई VIP Number की बोली

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने का जुनून लोगों के सिर चड़कर बोल रहा है। जिसका ताज़ा उदाहरण शिमला कोटखाई में देखने को मिल रहा है। वीआईपी नंबर hp 99 9999 के लिए आज एक करोड़ 12 लाख से ज्यादा पहुंच गई है जो इससे भी अधिक जा सकती है। शिमला.

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने का जुनून लोगों के सिर चड़कर बोल रहा है। जिसका ताज़ा उदाहरण शिमला कोटखाई में देखने को मिल रहा है। वीआईपी नंबर hp 99 9999 के लिए आज एक करोड़ 12 लाख से ज्यादा पहुंच गई है जो इससे भी अधिक जा सकती है। शिमला जिले के क्षेत्रीय लाइसेंस अथॉरिटी कार्यालय कोटखाई में ये सामने आया है। नंबर लेने के लिए 26 लोगों ने आवेदन किया है। नंबर लेने का रिजर्व प्राइज 1,000 रुपए रखा गया है। इसके अलावा 99 की ही सीरीज में अन्य नंबर की बोली भी लाखों रुपए में पहुंच गई है।

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब वीआईपी नंबर के लिए इतनी बड़ी बोली लगी है। अभी बोली के लिए कल का दिन भी शेष है। ऐसे में यह राशि और ज्यादा भी बढ़ सकती है। यह ट्रांसपोर्ट के लिए एक अच्छी बात है क्योंकि घाटे में चल रहे ट्रांसपोर्ट को इस तरह के वीआईपी नंबरों को बेचने से आमदनी होगी। उन्होंने बताया कि यह नंबर स्कूटी का है या फिर दूसरे वाहन का इसका पता कल शाम पांच बजे के बाद ही चल पाएगा। कोटखाई सेब बाहुल क्षेत्र है ऐसे में इतने दाम पर नम्बर बिके इस पर आश्चर्य नही किया जा सकता है। कोटखाई में नया SDM कार्यालय खुला है ऐसे में 99 की सीरीज भी नहीं है यही वजह है कि वीआईपी नंबर के लिए इस तरह की होड़ मची है।

- विज्ञापन -

Latest News