विज्ञापन

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में पहली बार चुनावी प्रक्रिया से पीटीए कार्यकारणी का गठन

महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में 24 सितंबर 2023, रविवार को सत्र 2023-24 के लिए पीटीए कार्यकारणी के सदस्यों का चुनाव महाविद्यालय परिसर में पहली बार चुनावी प्रक्रिया से करवाया गया। जिसमें इस महाविद्यालय में तीन जिलों(कांगड़ा , मण्डी और हमीरपुर)से पढने वाले छात्रों के अभिभावकों व संरक्षको ने इस कार्यकारणी के गठन के चुनाव में हिस्सा.

- विज्ञापन -

महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में 24 सितंबर 2023, रविवार को सत्र 2023-24 के लिए पीटीए कार्यकारणी के सदस्यों का चुनाव महाविद्यालय परिसर में पहली बार चुनावी प्रक्रिया से करवाया गया। जिसमें इस महाविद्यालय में तीन जिलों(कांगड़ा , मण्डी और हमीरपुर)से पढने वाले छात्रों के अभिभावकों व संरक्षको ने इस कार्यकारणी के गठन के चुनाव में हिस्सा लिया और सत्र 2023-24 की पीटीए कार्यकारणी का गठन किया। अभिभावकों में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया जिसमें सुबह से ही महाविद्यालय परिसर में अभिभावक व संरक्षक अपने पहचान पत्रों के साथ व्यवस्थित रूप से सम्मलित होना शुरू हो गए । पीटीए कार्यकारणी के गठन के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सयुंक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व मुख्य सलाहकार के पद के लिए महाविद्यालय प्रशासन को मतदान प्रक्रिया की व्यवस्था का आयोजन करना पड़ा। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शशिपाल ,उपाध्यक्ष पद पर दीपा शर्मा, सचिव पद के लिए डॉ विकास राणा ,संयुक्त सचिव पद पर प्रीतम राणा ,कोषाध्यक्ष पद पर अंजु ठाकुर तथा मुख्य सलाहकार के लिए शान्ति कुमारी को चुना गया। चार सदस्य अरूण जैन,राजिंदर कुमार, मुकेश कुमार तथा प्रदीप कुमार सर्वसहमति से चुने गए।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बन्याल ने सभी अभिभावकों व संरक्षको का इस आयोजन में शामिल होने के लिए व महाविद्यालय प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा पीटीए की नवनियुक्त कार्यकारणी के सदस्यों से आग्रह किया कि वे महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें।इसके साथ ही प्राचार्य महोदय ने इस चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए शिक्षक वर्ग , गैर शिक्षक वर्ग , पुलिस प्रशासन व पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर , डॉ सुरेश कुमार, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ सुमन शर्मा डॉ प्रमोज शर्मा, डॉ दिव्या,डॉ सपना राणा, डॉ राजीव प्रो राजेश खरवाल,प्रो अरविंद (IT) प्रो वन्दना प्रो उमा शर्मा, प्रो अशवनि ,प्रो शशी शर्मा ,प्रो निर्मला,प्रो सुरेश व श्रीमती प्रवीन कुमारी उपस्थित रहे।

Latest News