विज्ञापन

नशा त्यागो, पढ़ाई करो, आगे बढ़ो यही मेरा संदेश, वार्षिक परितोषण वितरण समारोह में बोले विधायक राजेंद्र राणा

सुजानपुर: जिले में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी मेहनत करें आगे बढ़े यही मेरा संदेश है यही मेरी शुभकामनाएं हैं। नशे को त्यागो समाज को बेहतर बनाने का प्रयास करो। अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें ऐसी मेरी मंगल कामना है यह शब्द विधायक राजेंद्र राणा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ के वार्षिक परितोषण वितरण समारोह में बताओ मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए।

कहे यहां पहुंचे विधायक का स्कूल प्राचार्य मंजरी महाजन सहित तमाम स्टाफ सदस्य ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया सरस्वती वंदना एवं दीप प्रजलन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। स्कूल प्राचार्य ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि स्कूल राज्य सरकार द्वारा संचालित हर कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेता है।

सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं का सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को मिले इसके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा खेल एवं तमाम गतिविधियों में अव्वल है स्कूल के बच्चे शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर विधायक ने अपनी तरफ से स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹11000 दिए,

स्कूल प्रबंधन द्वारा विधायक को स्कूल के विकास के लिए डिमांड रखी गई जिस पर विधायक ने कहा कि जो भी कार्य बताया गया है। उसे पूरा किया जाएगा उन्होंने स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया,उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी बच्चों के अभिभावक स्थानीय लोग पंचायत प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Latest News