बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए सरकार बनाये कोई सख्त कानून: विधायक राजेंद्र राणा

सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए सरकार कोई सख्त कानून बनाए ताकि हिमाचल को नशा मुक्त किया जा सके यह आवश्यक कदम सरकार जल्द से जल्द उठाये यही मेरी सरकार से मांग है यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा में आयोजित विशेष चर्चा के दौरान विधानसभा को संबोधित.

सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए सरकार कोई सख्त कानून बनाए ताकि हिमाचल को नशा मुक्त किया जा सके यह आवश्यक कदम सरकार जल्द से जल्द उठाये यही मेरी सरकार से मांग है यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा में आयोजित विशेष चर्चा के दौरान विधानसभा को संबोधित करते हुए कहि उन्होंने कहा की हिमाचल में लगातार नशा बढ़ रहा है विशेष रूप से चिट्ठा हिमाचल में लगातार पाँव पसार रहा है यह आने वाली नस्लों के लिए घातक है इसलिए सरकार नशे की रोकथाम के लिए कोई ऐसा सख्त कानून बनाए कि नशे के सौदागर इस तरह का काम करने के पहले सो बार सोच उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल में नशे से आए दिन नौजवान मौत के आगोश में समा रहे हैं एक घर का कोई चिराग जब बुझ जाता है तो पूरा परिवार खत्म हो जाता है और यह चिटा जब किसी की जीव पर लग जाता है तो फिर इसका इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति मौत के मुह तक पहुंचकर ही रहता है उन्होंने कहा कि हिमाचल में बढ़ते नशे का दूसरा सबसे बड़ा कारण यहां लगातार बढ़ रही बेरोजगारी है चंद पैसों के खातिर आज के युवा नशे का कारोबार कर रहे हैं उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे चंद्र पैसों की खातिर नशे को यहां से वहां पहुंचा रहे हैं उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि नशे के बड़े सौदागरों को पकड़ने के लिए कोई सख्त कानून सरकार जल्द से जल्द बनाए ताकि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी को बचाया जा सके नशे पर रोक तभी लगाई जा सकती है जब इस पर कोई सख्त कानून बनाया जाएगा नहीं तो कई परिवार बर्बाद होंगे वर्तमान में भी हो रहे हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे।

विधायक ने विधानसभा में कहा कि नशे की रोकथाम के लिए विदेश की नीति को अपनाना होगा विदेश में कोई भी गलत काम रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं जिसके कारण वहां उन देशों से गलत चीजों का खात्मा हुआ है उन्होंने चंडीगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि हर चौक चौराहे पर स्पीड लिमिट के हिर्डिंग लगाए गए हैं जिसके कारण वाहन चालक वाहन चलाते समय अपनी रफ्तार पर पूरा ध्यान रखते हैं ताकि एक पॉइंट भी ज्यादा होने पर कहीं उनका चालान ना कट जाए यही नीति नशा खोरो के ऊपर अपनानी होगी तभी हिमाचल बचेगा हम और आपका परिवार सुरक्षित होगा।

- विज्ञापन -

Latest News