भारी बरसात के कारण नूरपुर क्षेत्र में बेघर हुए लोगों के लिए जल्द बजट का प्रावधान करें सरकार : रणवीर सिंह निक्का

नूरपुर (पंकज कौशल) : नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने पिछले माह प्राकृतिक आपदा के कारण नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की 4 पंचायतों में हुई भारी तबाही का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि नूरपुर विस् क्षेत्र में कुल 35 घर लैंडस्लाइड के कारण तबाह हो गए जिसमें पुन्दर ग्राम पंचायत में 10 घर,.

नूरपुर (पंकज कौशल) : नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने पिछले माह प्राकृतिक आपदा के कारण नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की 4 पंचायतों में हुई भारी तबाही का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि नूरपुर विस् क्षेत्र में कुल 35 घर लैंडस्लाइड के कारण तबाह हो गए जिसमें पुन्दर ग्राम पंचायत में 10 घर, पँचायत लदोड़ी में 11 घर, मिंजग्रा पँचायत में 8 घर, छोटी धार में 3 घर, डन्नी पँचायत में 3 घर आते है। उन्होंने कहा कि घरों के साथ साथ लोगों की जमीनें भी खत्म हो गयी। उन्होंने कहा कि घरों के खत्म होने से लोग वेघर टैंटों व लोगों के घरों में रहने को मजबूर है।

निक्का ने कहा कि पक्के घरों के अलावा क्षेत्र में 150 कच्चे घर भी ढह गई जिसकी रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन को भेज दी गयी है। निक्का ने क्षेत्र की सड़कों का मुद्दा भी विस में उठाया। उन्होंने कहा कि हाथी धार पँचायत के टिका नगरोटा से हाथी धार सड़क काफी समय से बंद है जिसके कारण बच्चों के लेकर बजुर्गो को काफी परेशानी हो रही है। वहीं भडवार से लदोड़ी सड़क, मिलख- खज्जन वाया हटली, पक्का टियाला से बरंडा सड़क भारी बरसात के कारण खराब हो गए है। निक्का ने मुख्यमंत्री तथा लोकनिर्माण विभाग मंत्री से मांग की की नूरपुर में उक्त मुद्दों पर बजट का प्रावधान किया जाए। क्रशर बंद होने के कारण लोगों को घर निर्माण में आ रही मुश्किल और जिन लोगो ने लोन लेकर टिप्पर खरीदे है उनको आ रही परेशानियों से भी सरकार को अवगत कराया।

निक्का ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश के कई जिलों में लोगों के घर टूट गए है, सड़के टूट गयी है लेकिन पिछले 1 माह से सरकार ने स्टोन क्रशर बंद किये है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, मंडी, कुल्लू में लगभग 128 स्टोन क्रशर बंद पड़े है। उन्होंने कहा कि बिना निर्माण सामग्री के लोग न तो घर बना सकेंगे और न ही सड़के बन सकेंगी। निक्का ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 16 सितंबर तक प्रदेश में सड़को तथा नए निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया था लोगों ने इंतजार भी किया। लेकिन अभी तक स्टोन क्रशर बंद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में थोड़े समय बाद बर्फ का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में यदि लोग अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पाए तो आगे मुश्किल होगी। निक्का ने कहा कि 128 स्टोन क्रशर यूनिट बंद होने से लगभग 12800 लोग वेरोजगार हो गए है। जिला कांगड़ा में 500-600 टिप्पर मालिक जिन्होंने बैंकों से ऋण लेकर गाड़िया ली है, एक माह से खड़ी है। अतः मुख्यमंत्री को प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए इस गम्भीर मुद्दे पर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए।

 

- विज्ञापन -

Latest News