विज्ञापन

मई माह से नए हेलीकॉप्टर को लीज पर लेगी सरकार, जारी किए टेंडर

शिमला : हिमाचल सरकार आगामी मई माह से नया हैलीकॉप्टर लीज पर लेगी। सरकार द्वारा लीज पर हैलीकॉप्टर लेने के मकसद से जारी टेंडर के बाद सचिवालय में प्रि बिड बैठक हो गई है। बैठक में आधा दर्जन के करीब विमानन कंपनियों के नुमाइंदों ने हिस्सा लिया। सरकार को लीज पर हैलीकॉप्टर देने के लिए.

शिमला : हिमाचल सरकार आगामी मई माह से नया हैलीकॉप्टर लीज पर लेगी। सरकार द्वारा लीज पर हैलीकॉप्टर लेने के मकसद से जारी टेंडर के बाद सचिवालय में प्रि बिड बैठक हो गई है। बैठक में आधा दर्जन के करीब विमानन कंपनियों के नुमाइंदों ने हिस्सा लिया। सरकार को लीज पर हैलीकॉप्टर देने के लिए विमानन कंपनियां निविदाएं 10 अप्रैल तक जमा कर सकेंगी। 11 अप्रैल को तकनीकी बिड होगी। इसके बाद 12 अप्रैल को फाइनेंसियल बिड खुलेगी। तकनीकी बिड में कामयाब रहने वाली विमानन कंपनियां ही फाइनेंसियल बिड में भाग ले सकेंगी।

दोनों ही बिडों में सफल रहने तथा सरकार को कम से कम दर पर लीज पर हैलीकॉप्टर देने को तैयार होने वाली कंपनी को बैंक गारंटी जमा करनी होगी। इसके बाद 15 दिनों के भीतर कंपनी को सरकार को हैलीकॉप्टर मुहैया करवाना होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार जनजातीय व दूरदराज के क्षेत्राें में प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट में भी लीज पर लिए गए हैलीकॉप्टर का उपयोग होता है।

मुख्यमंत्री प्रदेश के साथ साथ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। प्रदेश सरकार वर्तमान में छोटे हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है। यह हैलीकॉप्टर पूर्व सरकार के वक्त लीज पर लिया गया था। इसकी लीज अविध खत्म हो रही है। सरकार ने पट्टे पर हैलीकॉप्टर लेने के लिए विमानन कंपनियों से ट्विन इंजन के 4 से 6 व 14से 16े सीटों वाले हैलीकॉप्टर के लिए निविदाएं मांगी हैं। मगर जिस तरह से सरकार प्रदेश की बदहाल आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित है उसे देखते हुए प्रतीत होता है कि वह छोटा हैलीकॉप्टर ही लीज पर लेगी।

Latest News